Indian Republic News

जनसेवक आफताब आलम ने उत्तरप्रदेश के एडीजीपी प्रकाश डी से देशहित व जनहित के विषयों को लेकर मुलाकात की…..

0

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश लखनऊ – छत्तीसगढ़ भिलाई 3 के निवासी जनसेवक आफताब आलम पिछले 10 वर्षों से देशहित व जनहित के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। सबसे पहले इन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य से अपनी शुरुआत की। आज भारत के लगभग 15 राज्य मे कार्य कर रहे हैं। बाकी बचे हुए राज्यों में कार्य करने की निरंतर प्रयास चल रही है। जनसेवक श्री आफताब आलम ने उत्तरप्रदेश में सामाजिक स्तर के कार्य से गए हुए थे। उसी दौरान जनसेवक श्री आफताब आलम ने अपने परिचित सन् 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जो कि लखनऊ पुलिस हेडक्वाटर में स्थित एडीजीपी प्रकाश डी से फोन कर सम्पर्क साधा एवं मुलाकात के लिए समय ली। और तत्काल ही एडीजीपी आफिस लखनऊ पहुंच मुलाकात भी की। जनसेवक आफताब आलम ने एडीजीपी प्रकाश डी को उत्तरप्रदेश में अपने सामाजिक स्तर के क्षेत्रों में चल रहें विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही जनसेवक आलम ने कहाँ की। लखनऊ के बड़े हास्पिटल केजीएमयू एवं संजय गांधी पीजीआई और राम मनोहर लोहिया के बहुत से केस आतें है। इन हास्पिटल में जनसेवक श्री आलम के बोलने से जरूरतमंद पीड़ित व्यक्ति को ईलाज के लिए समय पर मदद मिल जाती है। लेकिन कभी कभी कुछ ऐसे भी पीड़ित व्यक्ति आते हैं जब पीड़ित व्यक्ति को निगेटिव बल्ड की आवश्यकता होती है। और उन्हें समय पर ब्लड ना मिलने पर दर दर भटकने तक की नौबत आ जाती है। जनसेवक श्री आफताब आलम को इन्ही पीड़ित व्यक्ति एवं उनके अटेंडर द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार शिकायत मिल रही है। कि कुछ अज्ञात व्यक्ति हैं। जो ब्लड बैंक के आस पास ही घुमते रहते हैं। और ब्लड दिलाने के नाम से पीड़ित व्यक्ति से शुल्क लेकर गायब हो जातें हैं। और कुछ व्यक्ति ऐसे भी है। जो वही ब्लड का कालाबाजारी भी कर रहे होते हैं। और पीड़ित व्यक्ति के मुसीबत का गलत फायदा उठाकर मनचाहा शुल्क प्राप्त कर ब्लड ब्लैक में बेच देते हैं। जनसेवक श्री आलम ने एडीजीपी श्री प्रकाश डी से निवेदन की एवं उच्च स्तर की कार्यवाही की मांग की। बता दें कि लखनऊ के इन बडे़ हास्पिटल में सभी स्तर के पीड़ित व्यक्ति आतें है। साथ ही कैंसर जैसे बड़े बीमारी के पीड़ित व्यक्ति की संख्या अधिक होती है। जिन्हें ईलाज के दौरान किमो थैरेपी भी लगता है। और उसके लिए सबसे पहले ब्लड की जरूरत होती है। जनसेवक श्री आलम की यह बात सुनकर एडीजीपी श्री प्रकाश डी ने कहाँ की। जो ब्लड बैंक के आस पास भटक रहे है। उन सभी अज्ञात व्यक्ति की तलाश भी होगी और कालाबाजारी कर रहे लोगो के गिरोह भी उतरप्रदेश पुलिस बहुत जल्द पकड़ लेगी। जनसेवक श्री आफताब आलम ने एडीजीपी श्री प्रकाश डी को जानकारी देते हुए कहाँ की। भारत के सबसे अधिक 25 करोड़ जनसंख्या वाला राज्य उत्तरप्रदेश है। और यहाँ पीड़ित व्यक्ति की संख्या भी काफी अधिक है। जिन्हें समय समय निगेटिव एवं पाजिटिव ब्लड की आवश्यकता होती है। पर हर पीड़ित व्यक्ति को समय पर ब्लड उपलब्ध नही हो पाता है। इसलिए जनसेवक श्री आफताब आलम ने कहाँ की उत्तरप्रदेश के राजधानी में लखनऊ में बहुत जल्द अपने टीम की मीटिंग लेकर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि किसी भी पीड़ित व्यक्ति की ब्लड की कमी से मृत्यु ना हो सकें जनसेवक श्री आफताब आलम उत्तरप्रदेश राज्य सहित कई राज्यों में पिछले कई वर्षों से सामाजिक स्तर पर निस्वार्थ भाव से कार्य कर हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर रहे हैं। जनसेवक श्री आलम ने कहाँ आप सबका साथ ही मेरी असली ताकत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.