Indian Republic News

जनसमस्याओं के निराकरण के लिए सभी जनपद पंचायतों में  होगा ’’समाधान शिविर’’ का आयोजन

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… जिले के समस्त जनपद पंचायतों में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विभाग द्वारा किए जा रहे कार्याे के संबंध में जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण तथा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ’’समाधान शिविर’’ का आयोजन किया जाएगा। समाधान शिविरों का आयोजन 16 अगस्त जनपद पंचायत भैयाथान में शिविर स्थल ग्राम पंचायत बरपारा, 06 सितंबर जनपद पंचायत प्रेमनगर में शिविर स्थल ग्राम पंचायत नवापाराकलां, 20 सितंबर जनपद पंचायत प्रतापपुर में शिविर स्थल ग्राम पंचायत खडगवांकलां, 04 अक्टूबर जनपद पंचायत ओड़गी में शिविर स्थल ग्राम पंचायत छतरंग, 18 अक्टूबर जनपद पंचायत रामानुजनगर में शिविर स्थल ग्राम पंचायत सूरता, 08 नवंबर जनपद पंचायत प्रतापपुर में शिविर स्थल ग्राम पंचायत बंशीपुर, 22 नवंबर जनपद पंचायत सूरजपुर में शिविर स्थल ग्राम पंचायत लटोरी, 06 दिसंबर जनपद पंचायत प्रेमनगर में शिविर स्थल ग्राम पंचायत दुर्गापुर, 20 दिसंबर जनपद पंचायत ओड़गी में शिविर स्थल ग्राम पंचायत करौटी बी में किया जाएगा। इस दौरान समस्त विभाग के जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शिविर स्थल पर उपस्थित होकर संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ विभागीय स्टॉल के माध्यम से शिविर स्थल पर ऑन द स्पॉट डिलिवरी योग्य सेवाओ की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेंगे। समाधान शिविर के प्रभावी बनाने के हेतु कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया है कि समस्त जिला अधिकारी शिविर स्थल पर आवश्यक तैयारी तथा विभागीय जानकारी सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.