सूरजपुर/IRN.24… सूरजपुर जनपद पंचायत प्रतापपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरमा एवं ओड़गी विकासखंड के ग्राम करौटी बी में एक दिवसीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।खोरमा शिविर में मिला ऋण पुस्तिका और राशन कार्ड का लाभग्राम पंचायत खोरमा में आयोजित समाधान शिविर के दौरान पात्र हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका एवं राशन कार्ड का वितरण किया गया। ऋण पुस्तिका वितरण के तहत पाँच हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, जिनमें अखिलेश कुमार कुशवाहा (ग्राम सरहरी), राजमन एवं तेजमन (ग्राम सरहरी), मंगली (ग्राम खैराडीह), सोनू उर्फ लक्ष्मी ठाकुर (ग्राम प्रतापपुर) और मोहर साय (ग्राम सोतार) शामिल हैं।राशन कार्ड वितरण के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में ललिता पैकरा / सुजीत कुमार (खजुरी), राधा / राजेश कुमार (सिलौटा), सत्या/मनीष कुशवाहा (सरहरी), दीपा / राजकुमार (सरहरी), करुणा / जानकी कुमार (सरहरी), बरातो / सुनील, लीला / सुनील, बेबिता सिंह / नानसाय, सविता / फुलसाय (सभी सेमराकला), केन्दल / रसिया मानी, दीपा पैकरा / दिनेश कुमार, और छीता पैकरा / नानका पैकरा (खजुरी) शामिल हैं।करौटी बी शिविर का सांसद ने किया निरीक्षणओड़गी विकासखंड के ग्राम करौटी बी में आयोजित समाधान शिविर का निरीक्षण सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित होकर हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान किया। सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए राशन कार्ड का भी वितरण किया गया।इन दोनों शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया और लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।