मोहम्मद ग्यासुद्दीन _
अंबिकापुरः पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही की है। पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 40 नग मवेशी मौके से बरामद किया ।
पुलिस के अनुसार डब्लू प्रसाद यादव निवासी नवानगर दरिमा द्वारा थाना दरिमा आकर शिकायत दर्ज कराया कि घटना 22मार्च को कुछ अनजान व्यक्ति गाँव के कुम्हरता जंगल की ओर से मवेशियों के साथ क्रूरता करते हुए पैदल हाकते हुए झारखण्ड बुचड़खाना की ओर ले जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम पुरन सिंह सिदार साकिन सीतापुर, सुखलाल राम मझवार साकिन दरिमा एवं छन्दन सारथी साकिन दरिमा का होना बताये जो मवेशीयो के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर मविशियों का क्रय विक्रय करते हुए पैदल हाकते हुए झारखण्ड बुचड़खाना ले जाना बताया गया।
राज्य में लागू कृषक पशु परिरक्षण अधियम का उल्लंघन होना पाए जाने पर एवं मवेशीयो के साथ क्रूरता किये जाने पर तत्काल सदर धारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कि धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (घ) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, प्रधान आर अजय पाण्डेय, प्रधान आर मुन्ना, आर. सोहन, शिवमंगल एवं पुलिस स्टाप शामिल रहे।