Indian Republic News

छ ग सरकार के मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर ओपेन बैडमिंटन कप फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…जिला बैडमिंटन संघ सूरजपुर के तत्वावधान में आयोजित स्व गगनदीप बग्गा एवं स्व गगन राय के स्मृति में आयोजित सूरजपुर ओपेन बैडमिंटन कप 2024 का फाइनल मैच डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पुरुष वर्ग में रायपुर व दुर्ग टीम के मध्य खेला गया जिसमें दुर्ग की टीम विजयी रही तथा महिला वर्ग में आयुषी दीवान तथा समृद्धि जायसवाल के मध्य खेला गया जिसमें आयुषी दीवान विजयी रही !प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के हाथों पुरुष्कार वितरण किया गया इस अवसर पर खिलाड़ियों तथा उपस्थितों को मंत्री जी ने खेल के महत्व के बारे में बताया तथा कहा कि खेल खेलने के कई फायदे है इससे शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते है हैतथा आपसी भाईचारा बढ़ता है इस अवसर पर अनिल गोयल संदीप अग्रवाल डीएसपी राम श्रृंगार यादव लाल चंद अग्रवाल प्रमोद तायल एस सी मुखर्जी विनय गुप्ता उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.