Indian Republic News

छोटे पांव मजबूत कदम ने छेड़ी एक अनोखी मुहीम, जरूरतमंद स्कूली बच्चों के लिए किया यह काम

0

- Advertisement -

केरता- संतोष कुमार टोप्पो :-प्रतापपुर छोटे पांव मजबूत कदम ने एक अनोखी मुहिम छेड़ी है ताकि जरूरतमंद स्कूली बच्चों का स्कूल बारिश में न छूटे,हम सब को इनके साथ खड़ा होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभ मिल सके।शक़्कर कारख़ाना के अध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने जगन्नाथपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उक्त बातें कहीं।यहां जगन्नाथपुर के साथ मदननगर के 300 स्कूली बच्चों को जगमोहन रवि और उनके पुत्र शंकर दयाल रवि के सहयोग से छातों का वितरण किया गया।

जगन्नाथपुर और मदननगर के 7 सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को छाते वितरित करने के लिए कार्यकम का आयोजन मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के तौर पर शक़्कर कारख़ाना के अध्यक्ष विद्यासागर सिंह,विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य मंजू मिंज,एसडीओपी अमोलक सिंह ढिल्लो,बीईओ एमएस धुर्वे व जगमोहन रवि उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से हुए जिसके बाद अतिथियों का स्वागत छातों से किया गया।आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बच्चों ने उपस्थित गुरुजनों का अभिनन्दन किया और फिर 300 बच्चों को छातों का वितरण अतिथियों के हाथों से किया गया,इन छातों का सहयोग जगन्नाथपुर के जगमोहन रवि व उनके पुत्र शंकर दयाल रवि द्वारा किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि

विद्यासागर सिंह ने कहा कि छोटे पांव मजबूत कदम द्वारा आप लोगों को छाता क्यो दिया जा रहा है,यह मुहिम के संचालक ने बताया और आप लोगों को नियमित स्कूल आना है क्योंकि बारिश से बचने छाता हो गया है।उन्होंने कहा कि शासन आप लोगों को सब कुछ दे रही है लेकिन बारिश में आपके कदम न रुकें, इसकी चिंता राकेश मित्तल व उनकी टीम ने की है।आज जगन्नाथपुर के जगमोहन रवि और उनके पुत्र शंकर दयाल रवि ने इस काम में अपनी सहभागिता दे पुण्य का काम किया है,हम सबको अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसका लाभ मिल सके।उन्होंने छोटे पांव मजबूत कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कम लोग हैं जो औरों के लिए समय निकालते हैं लेकिन जिस तरह यह टीम लोगों से सहयोग एकत्रित कर बड़े स्तर पर सहयोग कर रही है,अद्भुत है।हम सभी इस मुहिम के साथ हैं और मुहिम निरंतर चलेगी,भगवान करे कि छोटे पांव मजबूत कदम का नाम प्रदेश में ही नहीं वरन पूरे भारत में फैले।एसडीओपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि यह एक नाम काम और एक अनूठा प्रयोग है,बहुत सशक्त और कामगार है क्योंकि छाता वितरण आपकी शिक्षा से जुड़ा है।आप लोगों को मजबूत करने के लिए छाता का वितरण किया जा रहा है और आपको इसका फायदा अपनी पढ़ाई में उठाना है।बीईओ एमएस धुर्वे ने कहा छोटे पांव मजबूत कदम जरूरतमंद स्कूली बच्चों के लिए और जनसरोकार से जुड़ा हैअभी छाते वितरण किया जा रहा है ताकि आपका स्कूल न छूटे,छोटे पांव मजबूत कदम जन जन तक पहुंचे यही कामना हैं।छोटे पांव मजबूत कदम के राकेश मित्तल ने कहा कि छाते वितरण का उद्देश्य आप बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए है, उम्मीद है आप सभी हमारे उद्देश्य को सार्थक करेंगे।आभार व्यक्त करते हुए जिला पंचायत सदस्य मंजू मिंज ने मुहिम की तारीफ की और पूरा सहयोग देने की बात कही,कार्यकम का संचालन बीआरपी राकेश मोहन मिश्रा ने किया।इस दौरान अम्बिकापुर के एलेक्सजेंडर केरकेट्टा,पत्रकार अनूप विश्वास,राजा खान,रंजीत रवि,शिक्षक ईश्वर राजवाडे,कमलेश्वर खाखा,सुरसाय,ठाकुर दयाल,अमर सिंह,सुखराम सिंह,किरण मांझी,सुरजन,नीलम श्रीवास्तव,शिवबहादुर मिंज,बसंत लाल,अनिमा व अन्य उपस्थित थे।

छाते मिलने की खुशी,बच्चों ने कहा नहीं छोड़ेंगे स्कूल….

परिवार के आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण छाते न खरीद पाने वाले बच्चों को जब छोटे पांव मजबूत कदम ने छाते दिए तो उनके चेहरे पर अलग से खुशी देखने को मिल रही थी।छाते मिलने के बाद सभी बच्चों ने एक सुर कहा कि वे किसी भी स्थिति में स्कूल नहीं छोड़ेंगे और अच्छे से पढ़ाई कर खुद के भविष्य बनाने के साथ परिवार का नाम रोशन करेंगे।इस दौरान बीईओ एमएस धुर्वे ने बच्चों से कहा कि आप सभी को छाते इसीलिए दिए जा रहे हैं कि बारिश में स्कूल जाने में आपके कदम न रुकें।बीआरपी राकेश मिश्रा ने बच्चो को शिक्षा,स्वच्छता का महत्व समझाया और उन्हें बेहतर पढ़ाई करने के साथ जीवन में स्वच्छता को अपनाने प्रेरित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.