-प्रधान पाठक ने उपलब्ध कराया स्वयं के वेतन से टाई, बेल्ट परिचय पत्र
सूरजपुर/IRN.24…जिला कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज के नेतृत्व में रामानुजनगर विकासखंड के स्कूलों में शासकीय एवं विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है। विकासखंड रामानुजनगर के माध्यमिक शाला तिवारागुडी में बैगलेस डे पर आज सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया। मध्यान भोजन की गुणवत्ता, पोषण वाटिका, स्वच्छता, विद्यालय भवन का रखरखाव, टीएलएम का उपयोग, कक्षों का आंतरिक सजावट आदि के संबंध में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने निरीक्षण किया। संस्था के प्रधान पाठक संत कुमार यादव ने अपने स्वयं के व्यय पर सभी 123 विद्यार्थियों को टाई बेल्ट एवं परिचय पत्र बनवा करके प्रदान किया। स्मरणीय रहे कि गत वर्ष यही की शिक्षिका ममता वर्मा ने अपने वेतन से सभी बच्चों को ब्रांडेड टी शर्ट प्रदान किया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी रामानुजनगर के मंडल महामंत्री सुमंत साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक शासकीय दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने पैसे बच्चों के हित में लगाकर उनके सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित हैं । समाज में यह कम ही देखने को मिलता है। निश्चित रूप से इसका सकारात्मक मैसेज जाएगा। सरपंच शंभू सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विगत कुछ वर्षों में इस विद्यालय में पढ़ाई लिखाई का स्तर सुधरा है एवं समय-समय पर अनेक गतिविधियां आयोजित होती रहती हैं मैने विद्यालय में इन चीजों को खुद देखा है। संकुल प्राचार्य पीतांबर मरावी ने छात्रों से कहा कि आप सभी कठोर परिश्रम करें और अपना लक्ष्य निर्धारित करें और केवल चिड़िया की आंख को जैसे अर्जुन ने देखा था वैसा ही लक्ष्य बनाकर के चलें सफलता आपके कदम चूमेगी। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू ने सरपंच जी एवं मुख्य अतिथि तथा ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष से विद्यालय की छोटी बड़ी समस्याओं को पंचायत स्तर पर निदान करने तथा अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों का हौसला बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में जब समाज की भागीदारी बढ़ेगी तभी हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी बच्चों के साथ मध्यान भोजन किए एवं गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन पाए जाने पर संतुष्टि व्यक्त किए। आज के कार्यक्रम में शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामकुमार प्रजापति, मैनेजर राम प्रजापति, पंच कल्याण साहू शिक्षक ईश्वर चंद्र डडसेना, मिलन सिंह, दीप्ति पैकरा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्यवयक दीवान सिंह पैकरा ने किया।