छात्राओं के साथ गलत हरकत करने वाले शिक्षक के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम भास्कर के नेतृत्व में हजारों ग्रामीणों ने घेरा बी ई ओ ऑफिस
बैड टच और गुड टच की नैतिकता सिखाने वाला एक शिक्षक खुद ही कर रहा है नैतिक हरकत,,,
सूरजपुर,, इन दिनों जिला सूरजपुर का शिक्षा विभाग सुर्खियों में हैं, मिली जानकारी के अनुसार भैयाथान विकासखंड के शिक्षक के द्वारा गुरु और शिष्य का रिश्ता को शर्मसार किया है, जिसके विरोध में जिला के सामाजिक कार्यकर्ता, जिला प्रभारी बसपा, पूर्व विधायक प्रत्याशी भटगांव सीताराम भास्कर के नेतृत्व में सैकड़ों क्रांतिकारी युवाओं सहित ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार भैयाथान को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा,, ज्ञापन सौंपने से पहले भैयाथान हाई स्कूल ग्राउंड से सभी आंदोलनकारी पैदल मार्च करते हुए शिक्षा विभाग हाय-हाय, शिक्षा विभाग होश में आओ, का नारा लगाते हुए बस स्टैंड से सूरजपुर रोड होते हुए भैयाथान शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया एवं शिक्षक पर विधिवत कार्रवाई करने के लिए, प्रतिलिपि में कलेक्टर सूरजपुर, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर, जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया है, और, इस तरीके का पुनरावृति, नहीं होनी चाहिए इस बात को भी अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है, उपस्थित आंदोलनकारी में कुशवाहा समाज सूरजपुर के एवं बसपा जिला अध्यक्ष संदीप कुशवाहा , सर्व आदिवासी के युवा जांबाज कार्यकर्ता राम सिंह, हंस लाल, हेम कुमार, भोला रजवाड़े ,सोनू, सुरेंद्र प्रजापति, नोहर सिंह, जयप्रकाश, रामकृष्ण, धनेश्वर ,रामदेव ,अतुल पाटिल, राहुल भास्कर ,शिवचरण, जनेश्वर सैनी, महेंद्र ,अक्षय , अंबेलाल पैकरा, धर्मसाए रजवाड़े, कृपाशंकर, सालीक ,अमृत ,पतिराम, राजू सिंह, सुनील सिंह ,संजू पैकरा, रमाकांत पैकरा, राजेश विश्वकर्मा, मनीष जयसवाल ,महेश सिंह, कुतुब अख्तर, संजय जयसवाल व अन्य लोग शामिल रहे,,