न्यूज डेस्क, रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शुक्रवार देर रात नक्सलियों ने जंगल में एक पैसेंजर ट्रेन को रोक लिया है। ट्रेन को भांसी और बचेली के बीच रोका गया है। नक्सलियों ने पटरी काट दी थी। जिससे कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद उन्होंने ट्रेन को रोक लिया। ट्रेन में 30 यात्री सवार हैं, सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं|
दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि भांसी और बचेली के बीच एक पैसेंजर ट्रेन को नक्सलियों ने डिरेल किया है। 30 यात्री ट्रेन में हैं और सभी सुरक्षित हैं। यात्रियों को बचाने के लिए डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान भेजे गए हैं।
नक्सलियों ने ट्रेन रोककर सभी यात्रियों को 26 तारीख को भारत बंद करने वाले पर्चे भी बांटे हैं। किसी पैसेंजर ट्रेन को नक्सलियों द्वारा रोके जाने का हाल के सालों में ये पहला मामला है। जिस क्षेत्र में ट्रेन रोकी गई है,वो नक्सलियों के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है।