Indian Republic News

छत्तीसगढ़ में आप ने किया चुनावी अभियान शुरू, बदलबो छत्तीसगढ़ यात्रा का किया आगाज

0

- Advertisement -

रायपुर । पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गई है। आप ने छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। सोमवार को दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आप की विजय यात्रा का आगाज़ किया।

आम आदमी पार्टी ने 2018 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन तब टीम केजरीवाल को जनता ने मौका नहीं दिया, लेकिन दिल्ली के बाद पंजाब में बड़ी जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को इस बार छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रतिसाद मिल सकता है। दिल्ली सरकार के मंत्री और आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ही सबसे मज़बूत विकल्प बनकर उभरेगी।

अपने रायपुर प्रवास के दौरान सोमवार को गोपाल राय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली सरकार के स्कूलों की कॉपी कर रहे हैं। वही दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने बयान देते हुए कहा कि किसी की नकल करने के लिए भी अक्ल की जरूरत पड़ती है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार दिल्ली सरकार की नकल जरूर कर रही है , लेकिन वह सफल नहीं हो रही है। गोपाल राय ने कहा कि, पंजाब ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के गवर्नेंस मॉडल को अपनाया है, ठीक उसी प्रकार छत्तीसगढ़ भी अरविंद केजरीवाल पर जरूर भरोसा करेगा। गोपाल राय ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देगी। उन्होंने बड़ी बात कहते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी के सम्पर्क में बने हुए हैं। पार्टी चाहेगी ,तो ऐसे भाजपा और कांग्रेस ने निकलकर आप ज्वाइन करने वाले नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतराने का फैसला ले सकती है।

सोमवार को रायपुर में आयोजित आम आदमी पार्टी की विजय यात्रा में लोगो का हुजूम देखने मिला। विजय यात्रा में पंजाब की जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओ ने सैकड़ों गाड़ियों में 2000 से भी अधिक की तादाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आम आदमी पार्टी की नजर अब छत्तीसगढ़ की राजनीति पर ठहर गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में “बदलबो छत्तीसगढ़” विजय यात्रा का आगाज़ करके टीम केजरीवाल ने अपने मसूबे पूरी तरह साफ़ कर दिए हैं। गोपाल राय ने आप के इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान आम जनता से आह्वान किया कि अगर वह साथ देगी, तो पंजाब की तरह ही अगले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भी पंजाब की तरह इंकलाब आयेगा।

रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में गोपाल राय और विधायक संजीव झा के अलावा सुरेश कठैत भी शामिल हुए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ संयोजक कोमल हुपेंडी ने भी आप कार्यकर्ताओं में जोश भरा। आप नेताओं ने बताया कि “बदलबो छत्तीसगढ़” विजय यात्रा यात्रा प्रदेश के हर हिस्से में जाएगी। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में सदस्य बनाने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.