Indian Republic News

छत्तीसगढ़: नहर में तैरती मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी

0

- Advertisement -

गरियाबंद. राजिम एनीकट से एक युवक की लाश बरामद हुई है. राजिम पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को एनीकट से बाहर निकाला और शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान राजिम के वार्ड 3 निवासी जितेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है. राजिम पुलिस को परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र नहाने के लिए घर से साइकिल पर सवार होकर निकला था और उसकी लाश राजिम एनीकट में तैरती मिली. ग्रामीणों ने जब उसकी लाश को पानी मे उफनते देखा तो इसकी सूचना राजिम पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

राजिम पुलिस के मुताबिक फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि जितेंद्र की मौत किसी गलती की वजह से हुई है या फिर उसने जानबूझकर ऐसा कदम उठाया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही घटना के स्पष्ट कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस के सामने मामले से जुड़े कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनका जवाब ढूंढे बिना जितेंद्र की मौत का सही कारण पता लगाना पुलिस लिए मुश्किल होगा. पहला और सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि जितेंद्र की मौत एक हादसा है या फिर खुदकुशी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों द्वारा जितेंद्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं थी. राजिम थाना प्रभारी संतोष भू आर्य ने बताया कि पीएम की शॉट रिपोर्ट के मुताबिक डूबने से मौत होने की जानकारी मिली है. बिसरा भी प्रिजर्व कर लिया गया है. परिजनों के मुताबिक मृतक को तैरना भी नहीं आता था. एनीकट बहुत गहरा था, इसलिए संभावना है कि मौत डूबने से हुई है. हालांकि जांच जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.