मोहम्मद ग्यासुद्दीन
सूरजपुर _ स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में राज्योत्सव 2022 का
आयोजन एक नवंबर को किया जाएगा। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारी के साथ स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंच कर राज्योत्सव के लिए की जा रही तैयारियो का जायजा लिया। साथ ही एसडीएम रवि सिंह से पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तार रूप से जानकारी ली। उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के लिए कहा आयोजन स्थल पर अस्थाई पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थापित करने करने के साथ ही फायर बिग्रेड की उपलब्धता सहित सुरक्षा व्यवस्था देखी चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।