IRN.24 हिमांशु दास
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अयोध्या स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।आज रायपुर से “आस्था स्पेशल” ट्रेन में लगभग 1344 रामभक्तो को श्री राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए,यात्रा में उनके निवास और भोजन की भी समुचित व्यवस्था की गई है,मुख्यमंत्री जी ने सभी यात्रियों की सुखद यात्रा की कामना करते हुए, उन्हें बड़ी आत्मीयता से अयोध्याधाम भेजा।