जगदलपुर। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने थैलसिमिया के पीड़ित मरीजों को खून चढ़ाया गया था, जिसके बाद मरीज HIV संक्रमित पाए गए हैं। अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि खून में HIV के वायरस मौजूद थे। फिलहाल राज्य एड्स नियंत्रण संस्थान द्वारा की जांच की जा रही है। बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, थैलेसीमिया से पीड़ित चार बच्चों को HIV संक्रमण वाला खून चढ़ा दिया गया जिससे सभी संक्रमित हो गए और एक की मौत भी हो गई।