छत्तीसगढ़ रायपुर के एम.एम.आई. हास्पिटल में एक 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला के लिए किया ब्लड डोनेशन और मांगी ठीक होने की दुआ……
महेंद्र देवांगन- रायपुर के एम.एम.आई. हास्पिटल में एक 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुरैया बेगम भर्ती हैं जिनका ओपन हार्ट बायपास सर्जरी होना हैं पर इनका ईलाज पिछले कई दिनों से चल रहा हैं और इनकी स्वास्थ्य अधिक खराब होने के कारण 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुरैया बेगम अभी वेंटीलेटर पर हैं इनके ईलाज के दौरान 16 यूनिट AB पाजिटिव ब्लड की आवश्यकता पडीं जिसकें लिए पूरे घर परिवार के व्यक्ति ने ख़ुद ही ब्लड डोनेट किया फिर भी कुछ ब्लड की कमी होनी के कारण डाक्टर को सही तरीके से ईलाज करने में दिक्कतें आ रही थी पर इस महिला के परिवार के सदस्य ने बिल्कुल भी हार नही माना भिलाई 3 के अपने मुस्लिम समाज के मस्जिद मजार इंतजामिया कमेटी के सदस्य को इस बात जानकरी दी कमेटी के सद्स्य ने इस विषय की जानकारी अपने वाह्टसप के माध्यम से कुछ कुछ ग्रुपों में शेयर किया साथ ही अपने परिचित भाई जनसेवक आफताब आलम को भी इस बात की पूरी जानकारी दी जनसेवक आफताब आलम ने इस बात को सुनने के तुरन्त बाद ही एम.एम.आई. रायपुर हास्पिटल के जीएम से बात कर पूरी जानकारी से अवगत कराया जनसेवक आफताब आलम की बातों को सुन हास्पिटल के जीएम ने हास्पिटल के ब्लड बैंक के संचालक को फोन करके बोला की इस बुजुर्ग महिला सुरैया बेगम के लिए अभी जितनी ब्लड की कमी हो रही थी तत्काल उपलब्ध करवाया जाए और फिर इस बुजुर्ग महिला को ब्लड बैंक से ब्लड उपलब्ध हुआ और उनके बाद ईलाज भी शुरू हुआ इसी दौरान भिलाई 3 इंतजामिया कमेटी के जबाज सदस्य मोहम्मद हाशमी, मोहम्मद तौसिफ रजा, वसीम अहमद, मोहम्मद आरिफ़, शाहिद, मोहम्मद मोह्तसिम ने इस बुजुर्ग महिला सुरैया बेगम के लिए भिलाई 3 से रायपुर जाकर ब्लड डोनेट किया और इस बुजुर्ग महिला सुरैया बेगम के ठीक होने की दुआ भी मांगी इस पूरे कार्य में भिलाई 3 इंतजामिया कमेटी के सदस्य रईस अहमद की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही जो कि समय रहतें जनसेवक आफताब आलम को जानकारी दी और जनसेवक आफताब आलम ने अपने स्तर पर प्रयास कर मदद की