Indian Republic News

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 1.18 करोड़ के इनामी 23 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 9 महिलाएं भी शामिल

0

- Advertisement -

*(IRN.24…राधे यादव भैयाथान)

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 23 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने घुटने टेक दिए और आत्मसमर्पण किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इन नक्सलियों पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर क्षेत्र में बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।23 नक्सलियों में नौ महिलाएंसरेंडर करने वाले 23 नक्सलियों में नौ महिला नक्सली शामिल थीं। अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति, ‘नियद नेल्ला नार'(आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर और अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार पुलिस के बढ़ते प्रभाव से सरेंडर करने का फैसला किया। इन नक्सलियों पर कुल 1.18 करोड़ रुपये का इनाम था।किस पर कितना था इनामअधिकारियों ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में डिवीजनल कमेटी सदस्य लोकेश उर्फ पोड़ियाम भीमा (35), पीएलजीए बटालियन नंबर के सदस्य रमेश उर्फ कलमू (23), कवासी मासा (35), प्रवीण उर्फ संजीव (23), नुप्पो गंगी (28), पुनेम देवे (30), पार्टी सदस्या परस्की पांडे (22), पार्टी सदस्य माड़वी जोगा (20), स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य सन्नु दादा का गार्ड नुप्पो लच्छु (25), पार्टी सदस्य पोड़ियाम सुखराम (24) और प्लाटून नंबर चार का डिप्टी कमांडर दूधी भीमा (37) पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था।उन्होंने बताया कि इनके अलावा नक्सली एरिया कमेटी सदस्य मुचाकी रनौती (32), कलमू दूला (50), दूधी मंगला (30) और सिध्दार्थ उर्फ माड़वी (27) पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली पार्टी सदस्य हेमला रामा पर तीन लाख रुपये और सात नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।पिछले दो दिनों में 45 नक्सलियों ने किया सरेंडरराज्य के बस्तर क्षेत्र में पिछले दो दिनों में 45 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और इनपर कुल 1.55 करोड़ रुपये का इनाम था। इससे पहले शुक्रवार को नारायणपुर जिले में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था और उनपर कुल 37.50 लाख रुपये का इनाम था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.