रायपुर| छत्तीसगढ़ में पिछले तीन वर्षों में 431 किसानों ने आत्महत्या की है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय चंद्राकर के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि राज्य में एक अप्रैल, 2019 से 31 जनवरी, 2022 के मध्य 431 किसानों ने आत्महत्या की है।
गृह मंत्री ने अपने जवाब में बताया है कि किसान आत्महत्या के मामलों में से तीन मामलों में कृषिगत कारणों से आत्महत्या की गई है।
जवाब में आगे कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 166 किसानों ने आत्महत्या की है। जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 186 किसानों ने तथा चालू वित्त वर्ष में 31 जनवरी तक 79 किसानों ने आत्महत्या की है।
गृह मंत्री ने बताया है कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार छत्तीसगढ़ वर्ष 2019 और 2020 में किसानों की आत्महत्या के मामले में देश में छठवें स्थान पर था। जबकि 2021 के आंकड़े अभी तक प्रकाशित नहीं हुए हैं।