Indian Republic News

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बड़ी राहत की खबर, मौत और मरीज के आंकड़े काफी हुए कम….

0

- Advertisement -

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत और मरीज को लेकर बड़ी राहत की खबर आयी है। प्रदेश में मौत और मरीज दोनों के आंकड़े काफी कम हुए हैं। कुल 66 हजार 542 टेस्ट में प्रदेश में 5212 नये कोरोना मरीज आज मिले हैं, वहीं 113 लोगों की मौत है। मौत के ये आंकड़े पिछले कई दिनों में सबसे कम है। अच्छी बात ये है कि आज प्रदेश में 9501 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। अब घटकर प्रदेश में एक्टिव केस 81 हजार 466 रह गये हैं।

सूरजपुर में आज प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। सूरजपुर में आज 462 नये मरीज मिले हैं, वहीं सरगुजा में 452, रायगढ़ में 392, कोरिया में 356, रायपुर में 240 नये मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 12, बिलासपुर में 11, रायगढ़ में 15, जांजगीर में 13 मौत हुई है।

प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 12 हजार 295 हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.