Indian Republic News

छत्तीसगढ़ में अभी नहीं लगेगा 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग को Corona का टीका, टीकाकरण कार्यक्रम किया गया स्थगित, जानें क्या है वजह…

0

- Advertisement -

राहुल शुक्ला, अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग को करो ना कि जो वैक्सीन लगनी थी वह शुरू से ही विवादों में रही। पहले 1 मई से टीकाकरण ना शुरू कर पाने की की बात और फिर सिर्फ अंत्योदय कार्ड धारियों को ही वैक्सीन लगाने का फैसला। इसे हेतु माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें सुनवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय में सरकार को फटकार लगाई थी और यह आदेशित किया था कि जीने का अधिकार सभी को है ।वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को आरक्षित नहीं किया जा सकता। वैक्सीन की कमी और उच्च न्यायालय के आदेश को ध्यान में रखते हुए फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार ने इस आयु वर्ग के टीकाकरण के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।
आदेश में यह भी कहा गया कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर सोच विचार कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।
परंतु कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर में वैक्सीन की उपलब्धता ना होना और लोगों को वैक्सिंन ना लग पाना निराशा का विषय है।

देखें आदेश:

Leave A Reply

Your email address will not be published.