बिहार जिला दरभंगा के मिथिला शहर के संस्था समर्पण मिथिला के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मृदुल शुक्ला एवं उनकी टीम के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 11 व 12 जनवरी 2025 को मिथिला शहर की पावन भूमि दरभंगा के दलान रिजॉर्ट में भारत के विभिन्न राज्यों के सामाजिक स्तर के क्षेत्र में कार्य कर रहे समाजसेवी संस्थाओं एवं सभी समुदायों का मिथिला संस्था के द्वारा दो दिवसीय का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें मुख्य रूप से रक्त समन्वयकों और शतकवीर रक्तदाताओं की सहभागिता होगी। सभी संस्था के प्रतिनिधि अपने अपने संस्था का परिचय, कार्य एवं आगामी योजनाओं पर विस्तृत परिचर्चा करेंगे। प्रथम व द्वितीय दिवस में रक्तदान के महत्व, रक्तदान की अहर्ता, रक्तदान के पूर्व के जाँच, रक्तदान शिविर के आयोजन संबंधी सावधानी, नेत्रदान, अंगदान, देहदान, रक्त से जुड़े बीमारी थेलिसिमिया, सिकिल सेल आदि की जानकारी संबंधित विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी। जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार से भारत के विभिन्न राज्यों के समाजसेवक को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई निवासी जनसेवक आफताब आलम को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का आमंत्रण पत्र भेजा गया है। बता दें कि जनसेवक आफताब आलम समाजिक स्तर के क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से छत्तीसगढ़ सहित भारत के लगभग 15 राज्यों में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। जनसेवक आफताब आलम ने स्वास्थ्य , शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य किया। जिसमें अब तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली, भोपाल, पटना, रायपुर, एम्स सहित उत्तरप्रदेश के पीजीआई, केजीएमयू, चंडीगढ़ पीजीआई, झारखंड रिम्स, तमिलनाडु वेल्लोर के सीएमसी जैसे बड़े हास्पिटल में जरूरतमंद परिवारों को ईलाज़ एवं ब्लड की सुविधा दिलवाने में सफल रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में ऊन बच्चों को जागरूक कर स्कूल में एडमिशन दिलाया जो सड़क के चौक चौराहों पर खड़े होकर भिख मांगा करते थे। और कहां भारत देश आगे बढ़ाने एवं जीवन में सफल व्यक्ति बनने के लिए शिक्षा की सबसे महत्वपूर्ण भुमिका होगी। पर्यावरण के क्षेत्र में अपने जिले एवं राज्य के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य किया। जनसेवक आफताब आलम इससे पहले भारत के राष्ट्रपति पुरस्कार सहित राष्ट्रीय स्तर एवं राजकीय स्तर के विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। साथ ही गिनीज बुक एवं गोल्डन बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड के कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं। जनसेवक आलम अपना परिचय एक देशभक्त के भारत का एक सामान्य भारतीय नागरिक के रूप में देते हैं।