Indian Republic News

छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल दतिमा में विद्यार्थियों को दिए पद भार

0

- Advertisement -


महेश कुमार IRN.24

📝🖊️ सूरजपुर ब्लॉक अंर्तगत ग्राम दतिमा में संचालित छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल दतिमा हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम सत्र 2017-18 से संचालित है l इसके संचालन करता मो.अबुल अंसारी, मो.अमाल उद्दीन, मो.मोइनुद्दीन अंसारी हैं। इस दौरान विद्यालय में उपस्थित अन्य सहायक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में रेनु टोप्पो, दिनेश कुमार राजवाडे ,आसमा बेगम ,रनमेत पैकरा ,प्राची देवांगन ,मोहम्मद हसन, स्वतंत्र कुमार मिश्रा ,अनीता शर्मा, सविता दास एवं फैजान अंसारी उपस्थित रहे lजो कि ग्रामीण अंचल के लिए बहुत ही कम शुल्क में बेहतरीन शिक्षा देने का कार्य लगातार कई वर्षों से करते आ रही है lछत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल में कक्षा नायक /नायीका व शाला नायक /नायीका साथ ही अनुशासन, खेल व सांन्सकृतिक प्रभारी नियुक्त किया गया जिनका नाम इस प्रकार से है :-कक्षा -3री से मोत्तासीम अंसारी, आलिया अंसारी |कक्षा -4थी से समर सिंह, बिसुन्दरी पैकरा | कक्षा -5वीं से मानक पैकरा, नीलम पैकरा |कक्षा -6वीं से जतिन पैकरा, प्रियंका राजवाड़े |कक्षा -7वीं से विशाल देवांगन, नीलम पैकरा |कक्षा -8वीं -इमरान अंसारी, शालेहा नाज़ | शाला नायक -ओमप्रकाश राजवाड़े, कशिश फातिमा|उप -शाला नायक -अनश अंसारी, सान्या यादव | अनुशासन प्रभारी -प्रियांसी सिंह कृति सिंह पैकरा , खेल प्रभारी -अम्बिया अंसारी, श्वेता देवांगन , सांन्सकृतिक प्रभारी – नुसरत अंसारी, शब्बा नासरीन |📝🖊️

Leave A Reply

Your email address will not be published.