छत्तीसगढ़: नक्सली बता युवती का किया था एनकाउंटर, परिजनों का आरोप- रेप के बाद हुई हत्या; IG ने दी सफाई
छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर में मारी गई एक युवती के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि एनकाउंटर से पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवती.
छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर में मारी गई एक युवती के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि एनकाउंटर से पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवती को उनके घर से उठाया और फिर दंतेवाड़ा के जंगलों में उनके साथ दुष्कर्म करने के बाद उनका एनकाउंटर कर दिया। परिजनों का कहना है कि 31 मई को पुलिस ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया था। हालांकि, पुलिस ने अब युवती के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को आधारहीन बताया है। पुलिस का दावा है कि कानून के मुताबिक युवती का ऑटोप्सी किया गया था और रेप किये जाने का कोई सबूत नहीं मिला है।
आधी रात उठा ले गए पुलिस वाले
6 जून को मृतक युवती के परिजनों ने इस मामले में केस दर्ज कराते हुए जांच की मांग उठाई है। पुलिस के पास पत्र लिखकर जो शिकायत परिजनों की तरफ से दर्ज कराई गई है उसमें कहा गया है कि District Reserve Guards (DRG) के जवान लड़की को मध्यरात्रि के वक्त घर से लेकर गए थे और बाद में उन्हें मार दिया गया। मृतक युवती की मां ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा बलों ने उनकी बेटी पर शारीरिक बल का इस्तेमाल किया और उन्हें जंगल में ले गए।
हत्या से पहले हुआ रेप
इस खत में आगे यह भी दावा किया गया है कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने उनके साथ बलात्कार किया और फिर उनकी हत्या कर उन्हें माओवादी का नाम दे दिया। न्याय की मांग करते हुए जो खत परिजनों ने लिखा है उसमें यह भी दावा किया गया है कि युवती के शरीर पर जख्म के कई निशान थे। परिवार ने 7 डीआरजी जवानों को पहचानने का दावा भी किया है जो उस रात उनके घर में घुसे थे।