Indian Republic News

छत्तीसगढ़ धान का कटोरा, सरकार दे रही है मुफ्त चावल फिर भी चावल की चोरी क्यों,, चंद घंटों में ही भटगांव पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

0

- Advertisement -

विशेष साभार- संतोष सोनी जी, (सीएसपी फाइल)

विशेष साभार- संतोष सोनी जी, (सीएसपी फाइल)

सूरजपुर। (डॉ प्रताप नारायण सिंह) छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहा जाता है ऊपर से सरकार सभी परिवारों को मुफ्त, एक रुपए और एपीएल परिवारों को ₹10 किलो चावल दे रही है इसके बाद भी चावल की चोरी करना चोरों को महंगा पड़ा फरियादी की रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही चोरों को धर दबोचा उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई को ग्राम सलका निवासी गिरजाशंकर गुप्ता ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रविवार को भटगांव बाजार गया था गल्ला क्रय करके वापस रात्रि में घर पहुंचा, लेबर नहीं होने के कारण गल्ला लोड़ पिकअप को अपने घर के बाहर खड़ा किया था सुबह देखा पिकअप में रखा एक कट्टी बासमति चावल नहीं था कोई अज्ञात चोरी कर ले गया। मामले की रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। थाना भटगांव की पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करने के बाद चंद घंटे के भीतर आरोपी आकिब रजा एवं समीम उर्फ सोनू खान निवासी सलका को पकड़ा। पूछताछ पर दोनों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 1 कट्टी बासमती चावल 40 किलो बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, एसआई बी.एम. गुप्ता, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक मनोज जायसवाल, भोला शंकर राजवाड़े, ताराचंद यादव, शत्रुधन पोर्ते व प्रहलाद पैंकरा सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.