छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित इलाकों से हिंसा की खबरे तो आती ही रहती हैं,लेकिन इंसानियत से जुडी खबरों का निकलना सुखद एहसास देते है। खबर यह है कि बस्तर संभाग के एक घोर नक्सली इलाके में एक जवान ने गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल तक पहुंचाकर उनकी और बच्चे की जान बचाई है।
नीचे दिए ट्वीट में जो वीडियो है उसमे आप साफ़ देख सकते हैं कि सुरक्षाबल का एक जवान ग्रामीणों के साथ गर्भवती महिला को किसी तरह खाट पर लिटाकर अस्पताल ले जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा फौजी बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाको में एंटी नक्सल ऑपरेशन को लीड करने वाली डीआरजी यानि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड फोर्स के एक जवान का है। डीआरजी का जवान ग्रामीणों के साथ एक ग्रामीण गर्भवती महिला को जंगलो से होते हुए खाट के सहारे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल तक ले गया।