Indian Republic News

छत्तीसगढ़: इस शहर में बच्चों के लिए तैयार हो रहा 300 बेड का कोविड अस्पताल…

0

- Advertisement -

बिलासपुर। कोरोना की तीसरी लहर भले ही अभी दूर हो लेकिन चिंता हर घर तक पहुंच चुकी है। चिंता जरूरी भी है क्योंकि बच्चों से कीमती हमारे लिए कुछ भी नहीं है। जिले में 0 से 14 वर्ष तक के 4.50 लाख से ज्यादा बच्चे हैं। इन्हें सुरक्षित रखने स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज सिम्स ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बच्चों के लिए छोटे मास्क, ऑक्सीमीटर और मुंह पर लगाने वाले ऑक्सीजन मास्क सहित बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। सिम्स में 80 सहित शहर में बच्चों को भर्ती करने के लिए कोविड के 300 बेड शुरू करने की तैयारी चालू हो गई है। बेड की संख्या धीरे-धीरे और बढ़ती जाएगी। सभी 300 बिस्तरों पर ऑक्सीजन सप्लाई तो रहेगी ही। एचडीयू, एनआईसीयू और पीआईसीयू बिस्तर भी रहेंगे। साथ ही 40 वेंटिलेटर की व्यवस्था लगभग हो गई है।

सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन का कहना है कि ईश्वर करे सभी बच्चे सुरक्षित रहें। लेकिन अगर कोरोना की चपेट में आ जाते हैं तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। हमने संभागीय कोविड अस्पताल में अलग से 40 बेड लगभग तैयार करवा दिए हैं। 80 बेड और तैयार हो रहे हैं। संभवत: एक सप्ताह के अंदर बच्चों के लिए अलग से 120 कोविड बेड तैयार हो जाएंगे।

इसके अलावा कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी शुरू करवा दी है। निजी अस्पतालों में भी 100 बिस्तरों की व्यवस्था हो चुकी है। महादेव में 50 और एक निजी अस्पताल में 50 बिस्तर बच्चों के नाम से तैयार हो रहे हैं। बच्चों के नाप के सर्जिकल मास्क, ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन मास्क के अलावा उनकी कोरोना जांच के लिए भी अलग से व्यवस्था बनाई जा रही है। पहले तो हमारी कोशिश है कि तीसरी लहर को आने से रोकेंगे। अगर बच्चे प्रभावित होते हैं तो चिंता न करें। स्वास्थ्य विभाग हर कदम पर उनके साथ है।

शंका होने पर सबसे पहले टेस्ट कराएं: डॉ. अशोक

कोरोना की तीसरी लहर में सबसे अधिक बच्चों पर प्रभाव होने की बात चल रही है। ऐसे में दैनिक भास्कर ने शहर के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल और डॉ. शिखा अग्रवाल से बातचीत की। डॉ. अशोक के. अग्रवाल के अनुसार बड़ों की तरह बच्चों में भी कोविड बिना लक्षण के व लक्षण के साथ प्रभाव दिखा सकता है। शंका होने पर सबसे पहले टेस्ट कराएं। लक्षणविहीन को 14 दिन के लिए होम आइसोलेट कर उसकी निगरानी करें। इसके अलावा नियमानुसार टीकाकरण अवश्य कराएं। टीके को लेकर अपने अंदर किसी भी तरह की शंका न रखें।

सिम्स में एनआईसीयू, पीआईसीयू सहित 80 बिस्तर चालू होंगे

सिम्स अधीक्षक डॉक्टर पुनीत भारद्वाज और पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉक्टर राकेश नहरेल ने बताया कि तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करेगी। इसलिए हमने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। सिम्स में कोविड के 80 बेड बच्चों के लिए बनाए जा रहे हैं। इनमें 30 एचडीयू, 15 एनआईसीयू, 10 पीआईसीयू और 20 आइसोलेशन बेड रहेंगे लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई सभी बेड पर रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.