Indian Republic News

छत्तीसगढ़: इस तहसील को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

0

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ सरकार ने सूरजपुर जिले की भटगांव विधानसभा क्षेत्र के लटोरी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भटगांव तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा प्रदान करने का ऐलान किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भैयाथान के ग्राम बतरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ करने, भैयाथान में आरईएस का अनुविभागीय कार्यालय स्थापित करने, लटोरी के हायर सेकेण्डरी स्कूल में एग्रीकल्चर संकाय प्रारंभ करने और क्षेत्र में विद्युत के लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए 33/11 केवी का विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री बघेल ने लटोरी स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर मैंटेन न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कार्य में लापरवाही पाये जाने पर मेडिकल ऑफिसर राकेश कुमार साव को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री बघेल ने कलेक्टर को बीएमओ डॉ. प्रशांत सिंह एवं प्रभारी शत्रुहन भगत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.