महेश्वर राजवाड़े रामनगर – जोन स्तर में प्रथम दिवस का खेल प्रारंभ हुआ । मुख्य अतिथि संतोष कुमार पावले जी झूमर पारा पंचायत सचिव जयकरण सिंह ,रामनगर जोन प्रभारी बिजेंद्र जयसवाल, जोन प्रभारी अशोक गुप्ता, रेफर सीप और जोन प्रभारी सीमांचल त्रिपाठी जी थे । अन्य शिक्षक शिव कुमार यादव सरस्वतीपुर ,अनु लाल राजवाड़े रुनीयाडीह, टीकम राजवाड़े करंजी, महेंद्र राजवाड़े सुहागपुर, प्रदीप कुमार जयसवाल अहिरा पारा, शिवकुमारी रामपुर ,नूतन अलकड़ा रामनगर सभी शिक्षकों की उपस्थिति में जोन स्तरीय खेल का आयोजन किया गया । साथ राजीव युवा मितान के अध्यक्ष सचिव के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया। रामनगर जोन में 8 ग्राम पंचायतों ने भाग लिया जिसमें 0 से 18 वर्ष 18 से 40 वर्ष महिला एवं पुरुष दोनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिसमें 18 से 40 वर्ष के खेलों में महिलाओं ने भी अपना करतब और हुनर दिखाया । जिसे देख ग्रामीण और मुख्य अतिथि ने सराहना की । की इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से अपना खेल और हुनर दिखाने का मौका मिला । जिसे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री का सार्थक प्रयास माना जाएगा, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 -23 ।