राहुल शुक्ला, कोरबा: मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का है। जहां स्कूल खुलते हैं 10 स्कूली बच्चे जिनकी उम्र 9 वर्ष से 12 वर्ष के बीच में है कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। साथ ही अन्य 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मानिकपुर बस्ती में रहने वाले 10 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद कलेक्टर ने इलाके को कंटेनमें ट जोन घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि 2 छात्र सातवीं कक्षा के तथा बाकी प्राथमिक कक्षा के हैं। आनन-फानन में पंचायत बैठा कर स्कूल बंद करने का फैसला ले लिया गया है। साथ ही कक्षा के अन्य विद्यार्थियों की जांच भी की जा रही है।
कई लोग इसे छत्तीसगढ़ में तीसरी लहर की शुरुआत से जोड़कर भी देख रहे हैं हालांकि इस बारे में प्रशासन ने कोई भी वक्तव्य जारी नहीं किया है। अब देखने वाली बात यह होगी की अचानक हुए इस कोरोना विस्फोट के आने वाले दिनों में क्या प्रभाव होते हैं।