छत्तीसगढ़सरगुजा संभागसूरजपुर सूरजपुर शिक्षा विभाग का एक्शन: एक दर्जन शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई नगर पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर हुई सख्ती
सूरजपुर/ जिला शिक्षा विभाग सूरजपुर ने हायर सेकेंडरी स्वामी आत्मानंद (हिंदी माध्यम) विद्यालय, जरही के 12 शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया है। ये शिक्षक 16 अप्रैल 2025 को बिना पूर्व सूचना के स्कूल से अनुपस्थित पाए गए थे।यह कार्रवाई नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के बाद की गई, जिसमें कई शिक्षक ड्यूटी के समय स्कूल में मौजूद नहीं थे। निरीक्षण के उपरांत राजवाड़े ने जिला शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में शिकायत की थी। जांच के बाद दोषी पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध विभाग ने वेतन कटौती का आदेश जारी किया।जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया कि जिन कर्मचारियों का वेतन काटा गया है, उनमें प्रधानपाठक, व्याख्याता, सहायक शिक्षक (एलबीटी) और सहायक ग्रेड-03 के कर्मचारी शामिल हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वेतन देयक तैयार करते समय उस दिन का वेतन हटाकर ही प्रस्तुत किया जाए।शिक्षा विभाग का कहना है कि यह कदम शासकीय कर्मचारियों में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए आवश्यक था। विभाग ने सभी शासकीय विद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे समयपालन और कार्य के प्रति गंभीर रहें, अन्यथा भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।