सूरजपुर,राधे यादव 11 जुलाई 2025 चौकी बसदेई पुलिस ने नशीली दवाओं और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बीएस सैनी और निजात अली को 80 नशीले इंजेक्शनों के साथ धर दबोचा।मामले का खुलासा तब हुआ जब चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल को सूचना मिली कि दोनों आरोपी काले रंग की डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार होकर नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए अपने निवास से शिवप्रसाद नगर की ओर जा रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी की और दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक झोले में 40 नग ऐबिल और 40 नग लेजी सिख नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में इंजेक्शनों को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। इस ऑपरेशन में प्रधान आरक्षक शिवकुमार, आरक्षक निलेश जायसवाल, देवदंत दुबे, अशोक केवट, आदित्य यादव, दिलीप साहू और रामकुमार की सक्रिय भूमिका रही।यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है और क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस से ऐसी कार्रवाइयों को और तेज करने की मांग की है