Indian Republic News

चोरी के 2 मामले का चौकी बसदेई पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार।

0

- Advertisement -

सूरजपुर। बीते शुक्रवार को ग्राम सोनपुर निवासी राजेश कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके किराना दुकान से अज्ञात चोर के द्वारा किराना सामान चोरी किया गया है, वहीं दूसरे मामले में ग्राम नवापारा निवासी सत्यम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नवापारा स्थित उचित मूल्य दुकान से 5 बोरी चावल को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। दोनों ही मामलों की रिपोर्ट पर चौकी बसदेई पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध 457, 380 के तहत पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने एवं चोरी में संलिप्त आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे। एएसपी मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस चोरी के दोनों मामले के आरोपी की पतासाजी कर रही थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम जूर निवासी नजीर, समसीर व विकेश किराना एवं चावल बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर तीनों संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने किराना दुकान एवं उचित मूल्य दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर उचित मूल्य दुकान से चोरी का 5 बोरी चावल कीमत 6750 रूपये को बरामद किया। किराना दुकान से नजीर व समसीर के द्वारा चोरी किया गया जो किराना सामान को खा-पीकर खत्म कर दिये। पुलिस ने आरोपी नजीर अंसारी उर्फ शाहिल पिता मोहम्मद वारिस अली उम्र 24 वर्ष, शमशीर अंसारी पिता शहाबुद्दीन उम्र 24 वर्ष व विकेश साहू पिता श्री प्रसाद साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जूर, चौकी बसदेई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नाजीर पूर्व में मोटर सायकल चोरी के मामले में थाना सूरजपुर व थाना पटना जिला कोरिया से चालान हुआ है तो वहीं समसीर वर्ष 2019 में बकरी चोरी के मामले में चालान हो चुका है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, मानिकदास, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, थॉमस मिंज, आरक्षक देवदत्त दुबे, सुरेश साहू, अभय तिवारी, अमित सिंह, गोरेश्वर सिंह व प्रेम सिंह सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.