चोरी के मामले में 1 विधि से संषर्घरत् बालक सहित 4 पकड़ाए, थाना विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही।चोरी के मामले में 1 विधि से संषर्घरत् बालक सहित 4 पकड़ाए, थाना विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही।
*चोरी के मामले में 1 विधि से संषर्घरत् बालक सहित 4 पकड़ाए, थाना विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही।* *सूरजपुर।* बीते दिन थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि रेलवे फाटक क्रासिंग के पास एसईसीएल नर्सरी में कॉलरी द्वारा पूर्व में पानी सप्लाई हेतु पोखरी से पाईपलाईन लगाया गया था जिसे कुछ लोग जमीन से खुदाई कर उखाड़ कर कबाड़ बेचने की फिराक में है। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी विश्रामपुर को दिए। सीएसपी सूरजपुर जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर की पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर एसईसीएल नर्सरी के पास दबिश देकर गंगाराम एक्का पिता देवदत्त पप्पू उम्र 27 वर्ष, करमू एकता पिता तिहान एकता उम्र 26 वषर्, बलिंदर टोप्पो पिता स्व. रंजीत उम्र 24 वर्ष एवं एक विधि से संघर्षरत् बाल को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 7 नग मोटा पाईप कीमत करीब 80 हजार रूपये का पाया गया जो चोरी का होने के पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए पाईप एवं खुदाई में प्रयुक्त वस्तु जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, एएसआई अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, इन्द्रजीत सिंह, आरक्षक अजय प्रताप, मुकेश साहू, अखिलेश पाण्डेय व मोहम्मद अकरम सक्रिय रहे।सूरजपुर। बीते दिन थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि रेलवे फाटक क्रासिंग के पास एसईसीएल नर्सरी में कॉलरी द्वारा पूर्व में पानी सप्लाई हेतु पोखरी से पाईपलाईन लगाया गया था जिसे कुछ लोग जमीन से खुदाई कर उखाड़ कर कबाड़ बेचने की फिराक में है। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी विश्रामपुर को दिए।
सीएसपी सूरजपुर जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर की पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर एसईसीएल नर्सरी के पास दबिश देकर गंगाराम एक्का पिता देवदत्त पप्पू उम्र 27 वर्ष, करमू एकता पिता तिहान एकता उम्र 26 वषर्, बलिंदर टोप्पो पिता स्व. रंजीत उम्र 24 वर्ष एवं एक विधि से संघर्षरत् बाल को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 7 नग मोटा पाईप कीमत करीब 80 हजार रूपये का पाया गया जो चोरी का होने के पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए पाईप एवं खुदाई में प्रयुक्त वस्तु जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, एएसआई अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, इन्द्रजीत सिंह, आरक्षक अजय प्रताप, मुकेश साहू, अखिलेश पाण्डेय व मोहम्मद अकरम सक्रिय रहे।