सूरजपुर IRN.24… चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित कुदरगढ़ महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह महोत्सव मां बागेश्वरी धाम कुदरगढ़ में भक्तों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहता है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।प्रशासन ने किए व्यापक इंतजामकलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में प्रशासन ने महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। मां बागेश्वरी धाम कुदरगढ़ ट्रस्ट के सहयोग से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इनमें स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य सेवा, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की पूरी व्यवस्था की गई है।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां पूरीमहोत्सव के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। धार्मिक भजन संध्या, लोक नृत्य एवं अन्य पारंपरिक प्रस्तुतियां महोत्सव को और भव्य बनाएंगी। इस आयोजन में बॉलीवुड समेत स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामश्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। भीड़ नियंत्रण और निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था किए गए हैं। इसके साथ ही, यातायात को सुगम बनाए रखने की व्यवस्था की गई है।जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है ताकि यह धार्मिक आयोजन सुचारू और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सके।