-महोत्सव में पलक मुच्छल,अनुज शर्मा, हेमंत ब्रिजवासी,आरू साहू के साथ अन्य छत्तीसगढ़ीया कलाकार देंगे मधुर प्रस्तुति
-02 अप्रैल पलक व पलाश मुच्छल, 03 अप्रैल अनुज शर्मा और 04 अप्रैल को हेमंत ब्रिजवासी देंगें रंगारंग प्रस्तुति
-सरगुजा की संस्कृति के साथ साथ शिव तांडव नृत्य का होगा प्रदर्शन
लोकगायक बिखेरेंगे अपना जादू संगीत प्रेमियों के लिए यादगार होगा कुदरगढ़ महोत्सव
सूरजपुर (IRN.24…) चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर इस वर्ष तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का आयोजन 02 से 04 अप्रैल को सुनिश्चित किया गया है, जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकार अविस्मरणीय कला का प्रदर्शन करेंगें। महोत्सव में भक्ति व लोक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर यह आयोजन श्रद्धालुओं और संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है। 2 से 4 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन में जहां बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल प्रथम दिवस अपनी प्रस्तुति देंगीं वहीं छत्तीसगढ़ के अनुज शर्मा, आरु साहू, स्तुति जायसवाल व अन्य छत्तीसगढ़ी संगीत जगत के नामी व स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। 02 अप्रैल प्रथम दिवस पर पलक मुच्छल और पलाश मुच्छल की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। बॉलीवुड की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका पलक मुच्छल और उनके संगीतकार भाई पलाश मुच्छल अपने शानदार परफॉर्मेंस से संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। सदाबहार गानों के लिए पहचानी जाने वाली पलक को उनके भक्ति गीत के लिये भी जाना जाता है, निःसंदेह उनकी मधुर प्रस्तुति से दर्शकों मंत्रमुग्ध होंगें । पलक मुच्छल ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने गाए हैं, जबकि पलाश एक बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर और गायक हैं। दोनों की जुगलबंदी इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की आरू साहू भी महोत्सव में छत्तीसगढ़ की लोक गीत को प्रस्तुत करेंगी। इसी दिन जिले में स्थापित कला केंद्र के कलाकारों द्वारा भी नृत्य व गायन की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अलावा पंडित लल्लू राजा द्वारा पारंपरिक सरगुजिहा लोक कार्यक्रम तथा स्थानीय कलाकार द्वारा कार्यक्रम की कलाकेन्द्र के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। 03 अप्रैल छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत को होगा समर्पित :-दूसरे दिन छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के लिए खास होगा, जब राज्य के सुप्रसिद्ध गायक अनुज शर्मा अपनी मनमोहक आवाज से समां बंधेंगें । छत्तीसगढ़ी लोकगीत के साथ साथ लोकप्रिय छत्तीसगढ़ीया गानों पर देंगे प्रस्तुति । इस दिन “बी जी एम” ग्रुप बैण्ड भी अलग अलग म्युजिकल इंस्ट्रूमेंट से धुनों की लाजवाब प्रस्तुति देगा। इसके अलावा विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, रमेश कुमार गुप्ता संगवारी के मया लोक कलामंच एवं किरण कुशवाहा द्वारा अनमोल किरण लोक कलामंच के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही कथक नृत्यांगना आनन्दिता तिवारी द्वारा भी शास्त्रीय कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
04 अप्रैल को सारेगामा लिटिल चैंम्प व राइजिंग स्टार-02 के विनर हेमंत बृजवासी बिखेरेंगे अपना जादू। मथुरा निवासी हेमंत बृजवासी द्वारा गाये गए भजन लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। महोत्सव के अंतिम दिन वो निःसंदेह अपनी सुरीली आवाज से भक्ति में सांस्कृतिक संध्या द्वारा संगीत प्रेमियों को एक यादगार प्रस्तुति देंगें। इसी यंग स्टार(2017) की विनर सरगुजा की स्तुति जायसवाल भी अपनी प्रस्तुति देंगी। जिनके द्वारा माता मावली मेला, मैनपाट, रामगढ़ तातापानी महोत्सव इत्यादि में कला का प्रदर्शन किया गया है। इसके अलावा पुनित टीम द्वारा झांकी एवं शिव ताण्डव नृत्य तथा राधाकृष्ण झांकी तथा सुनील मानिकपुरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। 02 अप्रैल को मां बागेश्वरी कुदरगढ़ी माता की विधिवत पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। जो लगातार तीन दिवस चलेगा। कुदरगढ़ न्यास समिति व जिला प्रशासन सभी जिले वासियों को अपील करता है कि श्रद्धालु माता का दर्शन प्राप्त कर महोत्सव में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करें और महोत्सव को सफल बनायें।