✍🏻राधे यादव (IRN.24)भैयाथान ✍🏻
सूरजपुर/भैयाथान/IRN.24…शोशल मिडिया में वायरल हो रहा विडियो जिसमें एक हास्टल अधीक्षक पे चुनाव में शराब बांटने का मामला सामने आया था,,वही इस मामले में नया मोड़ आ गया है जो इस तथ्य को निराधार साबित करते नजर आ रहा है,,दरअसल चेन्द्रा चौकी अंतर्गत आने वाले पंचायत करौटी बी के हास्टल में कार्यरत अधीक्षक बलराम पैकरा कल रात को हास्टल में खराब पड़े बोर को सुधार करवाने गांव में मिस्त्री से मिलने गए थे जिसे ग्रामीणों ने शराब बांटने का आरोप लगा शोशल मिडिया में वायरल कर दिया,,वही हास्टल अधिक्षक ने बताया कि मिस्त्री का नंबर नहीं लगने पर उसे बुलाने गया था और मेरा घर पकनी में है,,जहां ग्रामीण शराब के नसे में धुत्त हो मेरी गाड़ी को घेर लिया जिससे मैं डर कर गाड़ी से उतर गया जहां ग्रामीण आरोप लगाने लगें कि शराब व पैसा बांटने आएं हों जबकि मैं हास्टल के खराब बोर को सुधार करवाने मिस्त्री लेने गया था,,वही ग्रामीणों ने बताया कि यह झुठा आरोप है ऐसी कोई बात नहीं है कि शिक्षक शराब बांट रहे थे,,वही ग्रामीण व पुलिस ने तलाशी भी ली जबकि नहीं गाडी में कुछ मिला और नहीं शिक्षक के पास से,,बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि जहां शिक्षक व ग्रामीण इस बात को झुठा बता छवि धुमिल करने की बात कह रहे हैं,,वही कुछ ग्रामीण कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है,,अब ऐसे में क्या कुछ आगे होगा यह तो देखने वाली बात होगी।