IRN.24
अंबिकापुर , भाजपा से सरगुजा के लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज बीती रात दुर्घटना के शिकार हो गया दुर्घटना के वक्त चिंतामणि महाराज कार पर ही सवार थे इस हादसे से वह बाल – बाल बच गए दरअसल घटना अंबिकापुर सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में हुई मिली जानकारी के अनुसार चिंतामणि महाराज अपने जयपुर में स्थित आश्रम में गए हुए थे रविवार की रात 3 मार्च। अंबिकापुर होते हुए अपने घर लौट रहे थे इस दौरान अंबिकापुर सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग -43 के बतौली शांतिपारा बासेन झुरो तालाब के पास सामने से आ रही एक बाइक उनके कार से टकरा गई हादसे में बाइक सवार तीन नवयुवक सड़क पर ही गिर गए तीन युवक में से दो युवकों को गंभीर चोट आई है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें अंबिकापुर से रायपुर के अंबेडकर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है।