अखंड भारत पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों व इकाइयों में शुरू किया गठन प्रक्रिया,
महेंद्र देवांगन – सूरजपुर,, छत्तीसगढ़ प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगरीय एवं महानगर क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों कि सामाजिक सुरक्षा, कठिन चुनौतियों से लड़ने, पत्रकार अधिकारों व सुरक्षा कानून लागू कराने की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर पूरी ताकत व एकजुटता के साथ कार्य में अपनी महती भूमिका जो निर्णायक हो अखंड भारत पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत के मार्गदर्शन व निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालते ही वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह ने प्रदेश महामंत्री डॉ प्रताप नारायण सिंह की अनुशंसा पर सूरजपुर जिले में जिला इकाई व नगर पंचायत भटगांव में नगर इकाई का गठन किया है,,,
जिसमें पत्रकार चंचल सिंह को सूरजपुर जिले की कमान सौंपी गई है पत्रकार वरुण राय को जिला महामंत्री का दायित्व दिया गया है जिला सचिव पत्रकार चंद्रिका कुशवाहा को बनाया गया है, जिले के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी को प्रदेश में स्थान देते हुए उन्हें प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, इसके साथ ही भटगांव इकाई का भी गठन किया गया है जिसमें भटगांव अध्यक्ष अजहर अंसारी, उपाध्यक्ष पप्पू मिश्रा, महामंत्री आशीष बाजपेई , सचिव हेसान अली तथा कार्यकारिणी सदस्यों में बिट्टू सिंह राजपूत, महेंद्र देवांगन, एवं मधुसूदन यादव को शामिल किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि बहुत जल्द प्रदेश के सभी जिलों में एसोसिएशन का विस्तार करते हुए, ग्रामीण एवं नगर इकाई का गठन पूरा करते हुए पत्रकार हितों में संगठन की एकजुटता के साथ सरकार का ध्यान आकर्षण कराया जाएगा। सूरजपुर जिला इकाई एवं नगर इकाई भटगांव के गठन से पत्रकारों में हर्ष का माहौल है।