एस.एम .पटेल
बलरामपुर
कलेक्टर कुंदन कुमार ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कंडोम जनजाति परिवार के मृतक की पुत्री को तत्काल स्कूल एवं छात्रावास मे शिक्षा हेतु दाखिला करा कर छात्रावास का निरीक्षण किया वहीं बलरामपुर जिले में शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं पण्डो व पहाड़ी कोरवा परिवार, बन रहा आयुष्मान कार्ड-लग रहे हैं कोविड के टीके कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जॉइनिंग के बाद जिला प्रशासन एवं प्रशासनिक अमला पण्डो और पहाड़ी कोरवा परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं व राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सक्रियता के साथ जुट गए है तात्कालिक व दीर्घकालिक दोनों ही स्थितिय को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की कार्ययोजना पर मैदानी अमले के अधिकारी कार्य कर रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अगुवाई में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की टीम साथ मिलकर कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो व पहाड़ी कोरवा को केन्द्रित कर समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से तत्काल समस्याओं का निराकरण और जरूरतमंदों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। अस्पताल भेजे जाने वाले मरीजों की सहायता के लिए भी विशेष अधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके साथ-साथ शिविर के माध्यम से पहाड़ी कोरवा व पण्डो परिवार के सदस्यों को कोविड के टीके लगाए जा रहे हैं तथा आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन कराया जा रहा है। विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत चैनपुर में 1326 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनकर आ गया है, जिसमें 400 पहाड़ी कोरवा सदस्यों के कार्ड भी शामिल हैं, वहीं अन्य लोगों को भी इन योजना से जोड़ने की कवायद जारी है। कलेक्टर स्वयं कार्ययोजना के अनुरूप स्थिति की निरंतर समीक्षा तथा अधिकारियों के साथ मिलकर टीम के रूप में कार्य करने के संकल्प को दोहरा रहे हैं।