ग्राम पंचायत सोहागपुर में हरेली तिहार के साथ छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ राजीव युवा मितान क्लब और ग्रामीण जन के साथ किया गया
सूरजपुर (महेश कुमार ठाकुर IRN.24) – सोहागपुर में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा हरेली तिहार के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक कार्यक्रम में पारम्परिक खेलों की शुरुवात स्कूल स्टेडियम ग्राउंड में किया गया जिसमे राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के साथ ग्रामीण लोग और ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाले 05 वर्ष से 18 वर्ष तक के खिलाड़ी सामिल रहे। खेलों का शुरुवात 100मीटर दौड़ के साथ और कंचे (बाटी) खेल के साथ किया गया।
हरेली तिहार ग्राम पंचायत सोहागपुर के गौठान में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वायुदायनी पीपल वृक्ष लगाकर एवं किसान की सान नांगर जुवा की पूजा अर्चना कर हरेली तिहार मनाया गया।
हरेली तिहार में ग्राम के पंच सत्यनारायण ठाकुर,सचिव चंद्रिका प्रसाद, वरिष्ठ नागरिक श्री रामसिंगार ठाकुर, राजीव युवा मितान के सचिव टेम नारायण राजवाड़े,सदस्य लिखन सिंह, समूह के सक्रिय महिला श्रीमती महेश्वरी ठाकुर, श्रीमती फुलबती सिंह भी सामिल रहे।