✍🏻राधे यादव (IRN.24)भैयाथान ✍🏻
सिरसी/एकल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती शिव कुमारी थी कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ग्राम मासीरा व झिलमिली के बीच खेला गया जिसमें झिलमिली टीम ने मसिरा हराकर जीत हासिल की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवकुमारी ने कहा कि इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्र में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं अधिकांश गांव के खेलों की सुविधा नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में मौका नहीं मिल पाता है खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए तथा गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्था से व्यवस्था को उपलब्ध कराई जानी चाहिए आज के समय में युवा मोबाइल की लत का शिकार होने से खेलों से पीछे जा रहे है मोबाइल की लत का शिकार होने से युवा अपराध की और अक्सर हो जा रहे हैं जिसमें उनके भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए युवाओं को अपने भविष्य को लेकर एक लक्ष निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए एवं देश के महान महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए इस दौरान ग्रामीण की ओर से ग्राम पंचायत सरपंच को फूल माला से स्वागत किया गया इसी क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग ले रही है इस मौके पर उपस्थित थे ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच ,उप सरपंच, महेश्वर राजवाड़े, लालचंद पैकरा नाईम अंसारी, तिलकधारी,जगदेव, अमित कुशवाहा, विपिन गुप्ता, जयमंगल,एवं ग्राम ग्रामीण मौजूद थे।