राधे यादव(IRN.24…)
सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं मे से एक महत्वपूर्ण योजना क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराना भी है।लेकिन छत्तीसगढ प्रदेश की भाजपा सरकार शुशासन तिहार मनाने मे व्यस्त है यहां ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण जन पानी कि समस्या से जूझ रहे है। और शिकायत सुनने के बाद भी व्यवस्था नहीं किया जाता है। यह कैसा शुशासन है, ग्रामीणों द्वारा पेयजल योजनाओं के खराब होने की शिकायत दर्ज कराई जाती है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। ग्राम पंचायत सरमा में पीने का पानी के लिए तरस रहे लोग भीषण गर्मी कि कहर से लोग परेशान वही पानी पीने के लिए तरस रहे है ग्रामीण जन…..सूरजपुर जिला के जनपद पंचायत सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरमा में दो वर्ष पूर्व पुन्नीलाल राजवाड़े के घर के पास व गोंडपारा मंहादे के पास ट्यूबवेल खनन कराया गया है।जो महीनो खराब पडें ट्यूबवेल अभी तक मरम्मत नहीं हुआ। जिससे लोग परेशान है कई बार सरपंच व सचिव को बताए जाने के बाद भी सुधार नही कराया जा रहा । वही गर्मी बीत जाने के बाद सरपंच सचिव द्वारा पंचायत खाते से हेंड पम्प ट्यूबवेल मरम्मत के नाम पर लाखों-लाख रूपये निकाल लिया जाता है।आखिर कब तक ऐसा चलेगा।आज कहां गये ओ जनप्रतिनिधि जो चुनाव के समय बड़े बड़े वादा किये थे…..?जल्द मरम्मत नहीं होने पर होगा आंदोलन….?