नए सरपंच बुधियारो पैकरा सहित 20 पंचों ने लिया शपथ…
दतिमा मोड़/IRN.24… – सूरजपुर जिले के भैयाथान जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत राई में आज चुनाव पश्चात शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन हुआ……विदित हो कि ग्राम पंचायत राई में बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बुधियारो पैकरा नव नियुक्त सरपंच निर्वाचित हुई है….साथ ही सभी 20 वार्डो में पंच निर्वाचित हुए है…गौरतलब है कि ग्राम पंचायत राई भैयाथान जनपद अंतर्गत आता है जहां भारी चुनावी रणनीति की बीच बुधियारो पैकरा पति सुकिल राम एकतरफा चुनाव जीत कर ग्राम राई की सरपंच बनी है ….बुधियारो पैकरा के सरपंच बनते ही ग्रामवासियों में एक नई उम्मीद का संचार हुआ है…बीते वर्षो में पंचायत जमकर मनमानी चली जिससे आमजन ने एकतरफा बहुमत देते हुए बुधियारो पैकरा को विजयी बनाया है बुधियारो पैकरा ने प्रथम सम्मेलन में 5 वर्षो में किये गए अपने वादों व घोषणाओ को पूरा करने की बात कही…साथ ही उनके पति सुकिल राम व गांव के वरिष्ठ मुखिया रिझवार राम की मेहनत भी रंग लाई …रिझवार राम की सकुशल मार्गदर्शन में ही बुधियारो पैकरा की सफल विजय हुई है ..*धूमधाम से मना शपथ समारोह* – ग्राम पंचायत राई में शासन द्वारा नियत तिथि में सोमवार को दोपहर में शपथ समारोह का आयोजन हुआ …जिसमे गांव के पूर्व सरपंच सहित सैकड़ो की संख्या में वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए…*आमंत्रण पर पहुचे अधिकारी गण* – शपथ समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच के विशेष बुलावे पर करंजी चौकी प्रभारी संतोष सिंह, आरक्षक जितेन्द्र सिंह , रमेश कसेरा , प्रदीप गुप्ता ,सचिव देवनारायण राजवाड़े, कसकेला वनपरिक्षेत्र अधिकारी मनोज जायसवाल , राई बीट प्रभारी सत्यप्रकाश राजवाड़े, कृषि विस्तार अधिकारी अमित कुमार , हल्का पटवारी राजीव लोचन विष्वकर्मा ,व प्रधान पाठक लक्ष्मीपुर प्रेम साय सिंह , सलेहपारा प्रधान पाठक सुनील जायसवाल ,मुख्य रूप से उपस्थित थे..व सभी अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में शासन के निर्देशानुसार सत्तत सहयोग हेतु आश्वासन दिया….*पक्ष – विपक्ष ने एकराय होकर विकास का दिया समर्थन* – ग्राम पंचायत राई में चुनाव पश्चात पक्ष – विपक्ष द्वारा एकराय होकर गांव के चहमुखी विकास करने का संकल्प लिया…..इस दौरान मुख्य रूप से रिझवार राम, पूर्व सरपंच रामप्रसाद पैकरा, समल साय पैकरा ,अमीर साय पैकरा, सरपंच पति सुकिल राम, विजय जायसवाल, आयुष जायसवाल, वकील यादव, सूरत देवांगन, पन्ने देवांगन, रजत जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, धरम पाल पैकरा, ज़ियाउल हक खान, अनूप जायसवाल,अब्दुल खान,लक्ष्मी प्रसाद पैकरा, रमेश पैकरा, पारस पैकरा, बालेश्वर यादव , बुल्टू पैकरा, रामशंकर पैकरा, शांतनु पैकरा, संजय पैकरा, पंछी लाल, जय सिंह पैकरा, देवा यादव , आशिष जायसवाल , अमन देवांगन, सूबे पैकरा,समय लाल, चिदबंरम यादव,अमन देवांगन, भगत देवांगन, विफल पैकरा , रामेश्वर पैकरा, लक्ष्मण यादव ,सहित सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित थे…..