ग्राम पंचायत दतिमा सरपंच बांबी सिंह ने अवैध रेत परिवहन को रोकनें के लिए सुरजपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…
IRN.24…
सुरजपुर / IRN.24…. सुरजपुर ज़िले के ग्राम पंचायत सोहागपुर (दर्रिपारा) रेंड़ नंदी से आज़ करिबन 5 वर्ष पूर्व से अवैध तरिके से रेत निकाल अम्बिकापुर लेजा कर बेंचा जा रहा हैं।इस रेत लोड परिवहन से आवागमन राहगीर व विशेष कर स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,ट्रेक्टर और टिप्पर लोड रेत के ऊपर कोई तिरपाल भी बंधी हुई नहीं रहती है, जो रेत उड़ कर सीधे राहगीरों के आंख पर पडने से आए दिन राहगीर आहत नजर आते हैं। मिलीं जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोहागपुर दर्रीपाड़ा रेड नदी से अवैध ढंग से रेत लोड़ कर अपने निजी फ़ायदे के लिए अंबिकापुर ले जाकर बेच रहे हैं। इस रेत टिपर से पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। किसी का बाप,किसी का बेटा, तों किसी का पत्ती इन टिपरो का सिकार हों चुकें हैं। परंतु अपनी तेज़ रफ़्तार रेत गाड़ीयों की कम नहीं हूई।इस तेज़ रफ्तार को कई बार ग्राम पंचायत सरपंच बांबी सिंह सिंह व ग्रामीणों ने मना कर चुके फिर भी तेज रफ्तार अभी तक कम नहीं हुई ।जबकि स्कूल की टाइम सुबह 7:00 बजे से शुरू हो जाती है और रेत की ट्रेक्टर और टीपर थमनें की नाम नहीं ले रही है। रफ्तार के साथ साथ ट्रैक्टरों के अधिकतर ड्राइवर नाबालिक नजर आते है जिनके हाथों में कलम होनी चाहिए था ट्रेक्टर मालिको ने बिना ड्राइंग लाइसेंस गाड़ी थमा दिये, इससे तंग आकर ग्राम पंचायत दतिमा सरपंच ने एक लिखित आवेदन सूरजपुर कलेक्टर को देकर इसे बंद नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।जबकी आज तिन दिवस आवेदन दिए हुआ, अभी तक कोई कार्रवाई प्रशासन के द्वारा नहीं की गई।इस मामले में मैनिंग वालों को कई बार फ़ोन कर बतानें को बात करनी चाही, परंतु एक बार भी फ़ोन नहीं उठाया गया।