Indian Republic News

ग्राम पंचायत तेलगांव के सरपंच ने शपथ लेने के बाद किया पदभार ग्रहण

0

- Advertisement -

भटगांव/तेलगांव(IRN.24…)-त्रिस्तरीय निर्वाचन चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का प्रथम सम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत सचिव संजय गुप्ता के द्वारा प्रारूप सूचना देने के पश्चात ग्राम पंचायत के प्रथम सम्मेलन की सूचना प्रसारित कर तेलगांव ग्राम पंचायत में सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मी सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत ग्राम पंचायत के कामकाज का संचालन तथा पंचायत के सम्मेलन की प्रक्रिया धारा 44 में जो भी प्रावधानित किया गया है इसका सत्य निष्ठा से पालन करने हेतु शपथ लिया गया साथ ही ग्राम पंचायत का पदभार ग्रहण किया, तत्पश्चात ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित पंच शर्मिला, लक्ष्मीनिया, राम प्रसाद पोर्ते, अनिल राजवाड़े, समल विश्वकर्मा राम कुमारी, जूगबाई, मिनी राजवाड़े, सोमवार सायं, अमरसो द्वारा पंच का शपथ लेने के बाद पदभार ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव संजय कुमार गुप्ता, महेश्वर राम, राजेंद्र राजवाड़े, सहसराम, देवनारायण सिंह, बिंदेश्वर राजवाड़े, सिताराम, भानु , विकास, विश्वकर्मा, उत्तम राजवाड़े, गिरधारी राजवाड़े, हरि सिंह, रामलाल , स्वच्छता दीदी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं ग्राम पंचायत तेलगांव के गणमान नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.