Indian Republic News

ग्राम पंचायत केवरा में “मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” का किया गया आयोजन

0

- Advertisement -

सूरजपुर/(IRN.24…) भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जो बेघर परिवार है या ऐसे पात्र परिवार जिनके पास रहने के लिए छत नहीं है या जिनका नाम पात्र सूची में नहीं है ऐसे पात्र परिवार का नाम जोड़े जाने के लिए एक विशेष अभियान *मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान*” का आयोजन प्रतापपुर जनपद के *केवरा* ग्राम पंचायत में किया गया l जिसका *प्रथम चरण* पखवाड़ा का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्रीमती चंद्रमणि पैकरा के द्वारा *आवास प्लस 2.0* एप्स के माध्यम से सांकेतिक रूप से परिवार का सर्वेक्षण सर्वे किया गया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी पात्र परिवार का नाम जोड़ा जाए तथा हितग्राहियों से आवास समय सीमा में पूर्ण करने हेतु बोला गया , इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दिए l जिसमें जपनद सदस्य, सरपंच, पंच, समस्त ग्रामीण जन एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा समस्त जनपद अम्लों का टीम उपस्थित रहेl

Leave A Reply

Your email address will not be published.