Indian Republic News

ग्राम नारायणपुर आयुष्मान आयोग मंदिर में एनक्यूएएस की जांच

0

- Advertisement -

सूरजपुर/(IRN.24…)स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानको (एनक्यूएएस) कार्यक्रम की शुरुआत की गई ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को पहचानने के साथ समुदाय के सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता  में सुधार हो सके। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार सीएमएचओ एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में आयुष्मान आयोग मंदिर नारायणपुर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक संपन्न हुआ। राष्ट्रीय स्तर के दो एसेसर्स ने केंद्र का वर्चुअल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और उनके रिकॉर्ड्स का विस्तृत अवलोकन किया। इसमें मुख्य रूप से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रियंका शर्मा, कार्य प्रबंधक संदीप नामदेव ब्लॉक एनक्यूएएस नोडल राजेश द्विवेदी, सेक्टर प्रभारी मोहम्मद नूर अंसारी, सुपरवाइजर आ एन साहू, आएचओ मंजू साहू, कमल प्रताप सिंह, मीरा साहू, सीएचओ दीपा कुशवाहा एवं समस्त सीएचओ, डाटा ऑपरेटर देवचंद  सिंह देवधारी सिंह,  सौरभ दुबे, फार्मासिस्ट अनूप टोप्पो ग्राम पंचायत नारायणपुर के सरपंच एवं समस्त ग्राम पंचायत के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.