ग्राम जमदेई के(राझापारा )मोहल्ला में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने के कारण गर्भवती माताओं एवं बच्चों को हो रही परेशानी,,,,
आरती प्रसाद यादव/जमदेई (सुरजपुर)
सूरजपुर- जमदेई के राझापारा मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने के कारण गर्भवती माताओं एवं छोटे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सूचना ग्राम पंचायत ने कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर को ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव बनाकर प्रेषित की दिनांक 28/05/2021 को उक्त विषय पर लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई नाही आंगनबाड़ी केंद्र बनी। जिसकी वजह से गर्भवती माताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मोहल्ले से कदमपारा आंगनबाड़ी वाह माझापारा आंगनबाड़ी केंद्र लगभग 2 किलोमीटर दूर है इसी वजह से नवीन आंगनबाड़ी केंद्र की मांग मोहल्ले वासियों ने सरपंच के माध्यम से बाल विकास परियोजना अधिकारी सूरजपुर को पहुंचाया जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई नाही आंगनबाड़ी केंद्र बनी। सेक्टर प्रवेशक सेक्टर 15 बाल विकास परियोजना सूरजपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा सर्वे करने पर पाया गया कि यहां नवीन आंगनबाड़ी केंद्र की जरूरत है फिर भी आज तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बन पाया।