Indian Republic News

ग्राम खड़गवां में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन जनसमस्याओं एवं शिकायतों का किया गया निराकरण

0

- Advertisement -

जल संरक्षण और नशा मुक्ति हेतु कलेक्टर एवं एसपी ने दिलाई शपथ

सूरजपुर/IRN.24… सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज ग्राम खड़गवां में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।  इस शिविर में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर की विशेष उपस्थिति में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिनका निराकरण किया गया। इस शिविर के दौरान सामाजिक कल्याण और जनसेवा के विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार एवं तीन गर्भवती माताओं की गोद भराई विधिपूर्वक संपन्न कराई गई। इसके अलावा 12 पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण एवं 10 लाभार्थियों को ऋण पुस्तिका प्रदान की गई।इस दौरान जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत  कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने जल संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए उपस्थित जनसमूह को जल बचाने की शपथ दिलाई।साथ ही कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की और उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्त जीवन जीने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर अपील की गई कि वे जल जैसे अमूल्य प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करें और नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ एवं समर्पित समाज के निर्माण में योगदान दें।    उल्लेखनीय है कि ऋण पुस्तिका प्राप्त करने वाले हितग्राही 10 इसके अलावा त्रुटि सुधार के पश्चात बी-1 वितरण लाभार्थी 01 हैं एवं 12 राशन कार्ड का वितरण भी किया गया। इस दौरान बी डी सी श्री सुरेश चक्रधारी, श्री डी राम, श्री राजकुमार पोर्ते, एस डी एम ललिता भगत, एस डी ओ पी सौरभ उइके, तहसीलदार चन्द्रशीला जायसवाल, नायब तहसीलदार सरिता राजवाड़े मुकेश दास, सी इ ओ डॉ नृपेंद्र सिंह,थाना प्रभारी अमित कौशिक, चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.