Indian Republic News

ग्राम करंजी से सोहागपुर के बीच स्थित नाले के फूल कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हो गया है ध्यान देने वाले कोई नहीं

0

- Advertisement -

सावधान चले सुरक्षित रहें
महेश कुमार ठाकुर सूरजपुर( IRN24)- सूरजपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम करंजी से सोहागपुर के बीच स्थित नाले का पुल कई वर्षो से छतिग्रस्त हो गया है हर साल कुछ दरार बड़ती जा रही है लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।इस रास्ते से सूरजपुर जिला मुख्यालय आने जाने में बहुत ही रिक्सी हो सकता है इस पुल से स्कूल बस का भी आना जाना रहता है जिससे बस ड्राइवर बरसात भर भय में रहतें है यह रास्ता जिला को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जिसमे बहुत से ग्राम पंचायतों के लोगों का आना जाना रहता है पानी का बहाव इतना तेज है की पुल अपने वास्तविक स्थिति से दो इंच लगभग नीचे धस गया है जो साफ नजर आ रहा है,पानी के तेज बहाव से पुल के किनारे रोड का भी धसने का मामला सामने आया है जो बहुत ही भय पैदा करने वाली है यदि समय रहते कोई उपाय नहीं किया गया तो कोई बडा हादसा हो सकता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.