Indian Republic News

ग्राम कंदरई में फुटबॉल प्रतियोगिता दौरान छात्राओं को निक्षय निरामय अभियान एवं सामूहिक दवा सेवन गतिविधि के बारे में दी गई जानकारी

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…  कलेक्टर श्री एस० जयवर्धन के निर्देशन में 100 दिवत्तीय निक्षय निरामय अभियान के अंतर्गत ग्राम कंदरई में अखिल भारतीय स्तरीय नांक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान ग्राम के सभी स्कूली छात्राओं के द्वारा निक्षय निरामय अभियान एवं सामूहिक दवा सेवन गतिविधि (एमडीए) की जागरूकता हेतु टी-शर्ट एवं टोपी के साथ पूरे मैदान में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया। साथ में जन समुदाय को पाम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया है. जिसमें भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० जे०एस०आक तरूता जिला क्षय अधिकारी, डॉ० प्रिंस जायसवाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन०एच०एम०, फुटबाल प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष श्री नरसिंह नारायण, वरिष्ठ रेफरी श्री राम बहादुर लाम्बा, डॉ० अमित मगत खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉ० प्रेम प्रकाश खलखो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रा०स्वा०केन्द्र कंदरई, डॉ० गौरव सकता एवं विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.